एमएस धोनी जैसे नहीं हैं ऋषभ पंत, IPL 2025 में खुल गई पोल; शर्मनाक है रिजल्ट-OxBig News Network

Must Read

MS Dhoni vs Rishabh Pant: ऋषभ पंत को IPL 2025 में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसमें वो फेल होते दिख रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के दबाव तले पंत दब गए हैं. एक तरफ मौजूदा सीजन में लखनऊ टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, दूसरी ओर उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. अक्सर उनकी विकेटकीपिंग और बेबाक बैटिंग स्टाइल के लिए एमएस धोनी से तुलना की जाती है, IPL 2025 के आंकड़ों ने ऋषभ पंत की पोल खोल कर रख दी है, यहां जानिए कैसे?

धोनी-पंत की बराबरी नहीं

एमएस धोनी जब भी DRS लेते हैं, तब अधिकांश मौकों पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ जाता है. इस कारण लोग DRS को ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ भी कहने लगे हैं. उनके उत्तराधिकारी कहे जाने वाले ऋषभ पंत ने IPL 2025 में अब तक 8 डीआरएस लिए हैं, लेकिन उनमें से 7 बार उनका फैसला गलत साबित हुआ है. हाल ही में हुए एक मुकाबले में पंत ने बहुत बड़ा ब्लंडर भी कर दिया था क्योंकि उन्होंने खुद ही डीआरएस ले लिया था, बाद में पता चला कि गेंद और पैड का इम्पैक्ट स्टंप लाइन से कोसों दूर था.

व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बहुत खराब

IPL 2025 में ऋषभ पंत का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा है. धोनी वैसे तो ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं, लेकिन 43 की उम्र में भी उन्होंने 9 मैचों में 140 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत अब भी युवा हैं, अपने करियर के चरम पर हैं, इसके बावजूद आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से 10 मैचों में सिर्फ 106 रन निकले हैं.

यही नहीं, कुल औसत के मामले में भी ऋषभ पंत, धोनी से कोसों दूर खड़े नजर आते हैं. धोनी का आईपीएल में औसत 38 से अधिक है, वहीं पंत ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 33.6 के औसत से रन बनाए हैं. धोनी की कप्तानी में CSK फिलहाल संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है, दूसरी ओर लखनऊ छठे पायदान पर है.

यह भी पढ़ें:

प्लेऑफ में इन चार टीमों को क्वालिफाई करने से कोई नहीं रोक सकता, अनिल कुंबले की बड़ी भविष्यवाणी

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -