Virat Kohli IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के पहले मैच में हरा दिया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. इस मुकाबले में आरसीबी की जीत के साथ एक गजब रिकॉर्ड बन गया.
दरअसल आरसीबी ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आरसीबी की यह दूसरी ऐसी जीत है, सबसे ज्यादा गेंदें बची हैं. आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 गेंदें रहते हुए मैच जीत लिया था. यह मुकाबला पिछले सीजन में खेला गया. अब आईपीएल 2025 में 22 गेंदें रहते हुए टीम ने जीत हासिल कर ली है. इससे पहले 2021 में आरसीबी ने 21 गेंदें रहते हुए मैच जीता था.
कोलकाता ने बैंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए थे. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली थी. रहाणे ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे. सुनील नरेन ने 44 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया था. कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. फिलिप साल्ट ने 56 रनों की पारी खेली. रजत पाटीदार ने 34 रनों का योगदान दिया. जबकि लिविंगस्टन ने नाबाद 15 रन बनाए.
बता दें कि आरसीबी का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं टीम का तीसरा मैच गुजरात टाइटंस से होगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News