‘रन मशीन’ एलिस पेरी ने फिर बचाई RCB की लाज, लड़खड़ाते हुए टीम 147 पर पहुंची-OxBig News Network

Must Read

RCB vs DC WPL 2025 Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए हैं. एलिस पेरी (Ellyse Perry) एक बार फिर बेंगलुरु टीम के लिए संकटमोचक बनीं क्योंकि उन्होंने टीम को संकट से उबारते हुए नाबाद 60 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु टीम लगातार 3 हार झेल चुकी है और प्लेऑफ की उम्मीदों को प्रगाढ़ बनाने के लिए अब उसे दिल्ली के खिलाफ 147 रनों का बचाव करना होगा.

आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करने उतरी, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहीं. उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. वहीं डेनियल वायट हॉज को हर बार शुरुआत तो मिल रही है, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रही हैं. उन्होंने 21 रन बनाए.

‘रन मशीन’ एलिस ने बचाई लाज

एलिस पेरी RCB के लिए रन मशीन बनी हुई हैं. उन्होंने इसी सीजन में WPL इतिहास की सबसे सफल बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने नाबाद 60 रन की पारी खेल एक बार संकट में घिरी RCB को बचाया. उन्होंने राघवी बिष्ट के साथ मिलकर 66 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. पेरी ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 ही छक्के लगाए. बता दें कि बेंगलुरु की टीम मौजूदा सीजन में लगातार 3 हार झेल चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स अभी टेबल के टॉप पर है, उसके लिए सबसे ज्यादा विकेट शिखा पांडे और नल्लपुरेड्डी चरणी ने दो-दो विकेट झटके. वहीं मैरिजेन कैप ने एक विकेट लिया. दिल्ली अगर इस मैच को जीत जाती है तो वह अपने पहले स्थान को मजबूत कर लेगी. दूसरी ओर जीत की स्थिति में RCB 6 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर फिर से टॉप-2 में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें:

अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -