RCB ने तैयार कर लिया दमदार स्क्वाड, IPL 2025 के फाइनल में पहुंचना लगभग तय!-OxBig News Network

Must Read

IPL 2025 RCB Squad Updated List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लिए गए फैसलों के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जमकर आलोचना हो रही है. विल जैक्स को ना खरीदे जाने से फैंस काफी निराश हैं, लेकिन बेंगलुरु के पूरे स्क्वाड पर नजर डालें तो यह टीम एक शानदार प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती है. बताते चलें कि आरसीबी ने मेगा नीलामी से पूर्व विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

RCB ने तैयार कर लिया है दमदार स्क्वाड

बेंगलुरु के पास विराट कोहली हैं, जो इस बार भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वो आईपीएल में अब तक 8,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके साथ फिल साल्ट ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में KKR के लिए खेलते हुए 435 रन बनाए थे. आगामी सीजन में रजत पाटीदार को तीसरे क्रम पर प्रमोट किया जा सकता है, वहीं चौथे स्थान का भार जितेश शर्मा संभाल सकते हैं. जितेश अब तक अपने आईपीएल करियर में 40 मैच खेलकर 730 रन बना चुके हैं.

पांचवें और छठे क्रम पर लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड को खिलाया जा सकता है. ये दोनों खिलाड़ी मैच फिनिशर हैं, जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में धांसू अंदाज में बैटिंग करके अपनी-अपनी टीम के लिए बड़े-बड़े स्कोर खड़े करते आए हैं. इस बार आरसीबी ने अपने स्क्वाड में कृणाल पांड्या को भी शामिल किया है, जो अपने आईपीएल करियर में 1,647 रन बनाने के अलावा 76 विकेट भी ले चुके हैं. कृणाल इसलिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वो बॉलिंग करने के अलावा बैटिंग में भी गहराई प्रदान कर रहे होंगे.

वर्ल्ड-क्लास गेंदबाजी अटैक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए IPL 2025 में तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार संभाल सकते हैं. भुवनेश्वर को बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदने में सफलता पाई थी. भुवनेश्वर और हेजलवुड के अलावा नुवान तुशारा और यश दयाल तीसरे तेज गेंदबाज का रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं कृणाल पांड्या के साथ टीम में केवल एक मेन स्पिन गेंदबाज की कमी नजर आ रही है. टीम में जेकब बैथेल हैं, लेकिन उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. वहीं स्वप्निल सिंह को एक लीड स्पिनर के तौर पर देखा जाए, इसकी उम्मीद बहुत कम लग रही है.

RCB की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत नजर आ रही है. अगर टीम यश दयाल को एक मेन तेज गेंदबाज के रूप में देख रही है तो टीम के पास रसिख डार सलाम, बल्लेबाजी ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे और नुवान तुशारा भी होंगे.

RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जेकब बैथेल, जोश हेजलवुड.

इम्पैक्ट प्लेयर – रोमारियो शेफर्ड/स्वप्निल सिंह

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: ऑक्शन के बीच RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और किया ये काम

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -