RCB से 8.5 करोड़ मिलते ही एक्शन में आया धांसू प्लेयर, 15 गेंद में फिफ्टी ठोक मचाई सनसनी-OxBig News Network

Must Read

Liam Livingstone 15 Balls Fifty T10 League: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों का महत्व बहुत अधिक होता है. यही कारण है कि विल जैक्स और डेविड मिलर जैसे धाकड़ प्लेयर्स पर करोड़ों रुपयों की बोली लगी है. इस बीच इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. एक तरफ बेंगलुरु से उन्हें एक मिलियन यूएस डॉलर से अधिक की डील मिली है, दूसरी ओर उन्होंने महज 15 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली है.

अबू धाबी में खेली जा रही T10 लीग में 25 नवंबर को बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए जेम्स विंस ने 27 रनों का योगदान दिया, वहीं अंत में निखिल चौधरी ने महज 16 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

लियाम लिविंगस्टोन का कहर

जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने 6.4 ओवर बैटिंग करने तक 65 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. टाइगर्स को अब भी 20 गेंदों में 59 रन बनाने थे. यहां से लियाम लिविंगस्टोन ने ऐसा कहर बरपाया कि उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. लिविंगस्टोन ने महज 15 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेलकर टाइगर्स को 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाई. इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत टाइगर्स ने यह मैच 7 विकेट से जीता.

लिविंंगस्टोन को खरीदना चाहती थीं चार टीमें

लियाम लिविंंगस्टोन ना केवल बैट बल्कि गेंदबाजी में भी प्रभावी रहे हैं. इस ऑलराउंडर प्लेयर पर सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई. 3.80 करोड़ तक SRH ने अपने हाथ खींच लिए, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 6.50 करोड़ से आगे ना जाने का निर्णय लिया. इस बीच CSK मैदान में उतरी, लेकिन 8.50 करोड़ पर जाकर उसने भी हार मान ली. अंत में RCB ने लिविंंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें:

‘धोनी भाई को मिस तो करोगे…’, CSK से बिछड़ने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज का बयान वायरल; जानें क्या कहा

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -