KL Rahul IPL 2025 Team: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से रिलीज होने के बाद केएल राहुल आईपीएल 2025 में किस टीम का हिस्सा बनेंगे. जैसे-जैसे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे अटकलें तेज होती जा रही हैं कि राहुल RCB में जा सकते हैं, जहां उन्होंने 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन में राहुल को खरीदने के लिए 30 करोड़ का बजट पहले ही सुरक्षित रखा है.
केएल राहुल ने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. बेंगलुरु के लिए उन्होंने चार सीजन खेले, जिनमें उन्होंने 19 मैच खेलते हुए 417 रन बनाए थे. RCB ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. आरसीबी के पर्स में अभी 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं और ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह टीम नीलामी में राहुल पर 30 करोड़ रुपये तक की बोली लगाने की तैयारी कर चुकी है. रिपोर्ट अनुसार आरसीबी फ्रैंचाइजी हर हालत में राहुल को अपने साथ लाना चाहती है.
RCB के साथ फाइनल खेले हैं राहुल
केएल राहुल 2016 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले और इसी सीजन RCB आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. 2016 में बेंगलुरु के सामने खिताबी भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद थी. उस मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन तक ही पहुंच पाई थी. विराट कोहली ने उस मुकाबले में 54 रन और राहुल ने 11 रन बनाए थे.
हाल ही में उस फाइनल को याद करते हुए राहुल ने बताया, “मैं और विराट कोहली IPL 2016 के फाइनल पर बहुत बार चर्चा कर चुके हैं. हम में से कोई एक कुछ ओवर और टिक जाता तो हम खिताब जीत जाते. वो बहुत खास वर्ष रहा था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमें बहुत यादगार जीत मिल सकती थी, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया.” राहुल ने आईपीएल 2016 में 14 मैच खेलते हुए 397 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत, आखिरी 3 मिनट में पलट गया पूरा मैच
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News