ये कैसी अग्निपरीक्षा, नंगे पैर आग के अंगारों पर चले RCB के फैंस; वीडियो हिलाकर रख देगा-OxBig News Network

Must Read

RCB Fan Walking Fire Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस का क्रेज अलग ही लेवल का है. कोई महाकुम्भ में RCB की जर्सी को गोता लगवाता है तो 2024 में जब CSK को हराकर RCB प्लेऑफ में पहुंची तो टीम के फैंस जश्न मनाने भारी संख्या में बेंगलुरु की सड़कों पर उतर आए थे. अब एक और दिलचस्प घटना सामने आई है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आरसीबी के एक फैन ने दीवानेपन की सभी हदें पार कर आग के अंगारों पर चलने का फैसला किया है.

इस वायरल वीडियो में तीन लोगों ने आग के अंगारों पर चलने का साहसिक काम किया. पहला फैन हाथ जोड़े हुए नजर आया, जैसे वह कामना कर रहा हो जैसे इस बार जरूर आरसीबी जरूर चैंपियन बने. वहीं उसके बाद 2 बच्चों ने भी ऐसा करके दिखाया. बता दें कि RCB की टीम अक्सर ट्रोल होती रही है क्योंकि ऐन मौके पर आकर आरसीबी अपने लिए सारा काम बिगाड़ देती है. वहीं विश्व स्तरीय बॉलिंग यूनिट होने के बावजूद यह टीम 200 से ज्यादा के टारगेट को भी डिफेंड नहीं कर पाती है.

इस बार रजत पाटीदार बदलेंगे RCB की किस्मत!

2022 के बाद फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी कर रहे थे. अटकलें थीं कि डु प्लेसिस के जाने के बाद विराट कोहली दोबारा इस टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन RCB ने सबको चौंकाते हुए 31 वर्षीय रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. पाटीदार के पास आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं है, लेकिन वो भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024-25 में अपनी कप्तानी में एमपी को फाइनल तक पहुंचाया था. इसके अलावा 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने एमपी टीम की कमान संभाली थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के इस नियम पर बवाल, विराट कोहली के बाद कपिल देव भी विरोध में उतरे; दबाव में BCCI

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -