IPL 2026 के लिए CSK को मिला तगड़ा जुगाड़! अश्विन संभालेंगे बॉलिंग कोच की भूमिका?-OxBig News Network

Must Read

IPL 2026 CSK Future Coaches: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का तगड़ा फैन बेस है. इस टीम के करोड़ों चाहने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई की टीम पांच बार आईपीएल की विजेता रह चुकी है. एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी चेन्नई को और भी मजबूती देते हैं. करीब एक दशक के बाद रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई है. जिसके बाद एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी आईपीएल 2025 में फिर से तहलका मचा सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.

हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. जिसके बाद वह सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि एमएस धोनी और टीम का अहम हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन भविष्य में चेन्नई सुपर किंग्स की कोचिंग टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

अश्विन की घर वापसी और नई भूमिका
रविचंद्रन अश्विन के लिए आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करना उनके करियर का खास पल होगा. 2010 में चेन्नई के साथ आईपीएल का सफर शुरू करने वाले अश्विन ने जून 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर के प्रमुख का पद संभाला था. उन्हें युवाओं को तैयार करने और खेल को बेहतर बनाने का अनुभव है. सुपर किंग्स के मौजूदा बॉलिंग कंसल्टेंट एरिक सिमंस का कार्यकाल 2025 में खत्म हो सकता है. इसके बाद भविष्य में अश्विन को बॉलिंग कोच या मेंटर की भूमिका दी जा सकती है.

धोनी बनेंगे टीम के मेंटर?
एमएस धोनी ने 2024 में रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी थी. हालांकि उनके आईपीएल भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में एक और सीजन खेलने का फैसला किया. खेल से संन्यास लेने के बाद धोनी के हेड कोच बनने की संभावना कम है, लेकिन उन्हें मेंटर की भूमिका में देखा जा सकता है.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -