‘हम सबके फेवरेट हैं…’, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो-OxBig News Network

0
4
‘हम सबके फेवरेट हैं…’, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो-OxBig News Network

Rahul Dravid Viral Video: आज गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. इस दौरान राहुल द्रविड़ ने रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर समेत कोलकाता नाइट राइडर्स के अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की.

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हम सबके फेवरेट… बहरहाल, सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स

बताते चलें कि आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें गुवाहाटी में भिड़ेंगी. भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने हराया. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी.

इम्पैक्ट प्लेयर- संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा

IPL 2025: पंजाब किंग्स की GT पर जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here