IPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण के बीच राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम पर कई सवाल उठाए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इन सब आरोपों को ख़ारिज किया गया. अब इस विवाद में एक नई बात निकलकर सामने आ रही है.
राजस्थान रॉयल्स अपने 2 लगातार मैच हार गई, लेकिन इन दोनों ही मैचों में आखिरी समय तक टीम की पकड़ मजबूत थी. दोनों ही मुकाबलों में टीम को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे जबकि विकेट बहुत बचे हुए थे और खेलने वाले भी प्रॉपर बल्लेबाज ही थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुआ मैच राजस्थान सुपर ओवर में हार गई, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम 2 रन से हार गई थी. इसके बाद ही बिहानी ने टीम पर सवाल उठाए थे.
कम टिकट मिलना है नाराजगी का कारण?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को आईपीएल 2025 के दौरान सामान्य से कम टिकट मिलना नाराजगी का कारण हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि RCA को आमतौर पर हर मैच के लिए 1800 टिकट दिए जाते थे लेकिन इस साल इसकी संख्या कम कर दी गई. अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से RCA को प्रति मैच 1000 से 1200 टिकट दिए जाते हैं.
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “सीजन की शुरुआत में बीसीसीआई ने हमें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे कि चूंकि आरसीए भंग हो चुका है, इसलिए हम सभी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) से संपर्क करेंगे.”
सूत्र ने आगे कहा, “आरसीए के असंतुष्ट सदस्य और उनके सहयोगी अधिक टिकटों की मांग कर रहे हैं, और हम उनकी बात नहीं मान रहे हैं. इस पूरे नाटक के पीछे यही एकमात्र कारण है.”
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, “फिलहाल आरसीए भंग हो चुका है. जबतक चुनाव नहीं होते तबतक एक दूसरी समिति बनाई गई है. इसलिए काफ़ी नाटक हो रहा है. हर कोई ध्यान आकर्षित करना चाहता है. बीसीसीआई के पास भ्रष्टाचार विरोधी इकाई है जो बुरे तत्वों को खेल से दूर रखने के लिए चौबीस घंटे काम करती है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.”
मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स
इन आरोपों के संदर्भ में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने स्टेटमेंट जारी करके कहा, “हम इन सभी आरोपों को खारिज करते हैं. इस तरह के बयान ना केवल गुमराह करने का काम कर रहे हैं बल्कि राजस्थान रॉयल्स टीम, RMPL, राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI की प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के खेल की अखंडता को धूमिल करने का काम किया है.” राजस्थान की टीम ने साफ किया कि वह टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रही है.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News