लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले रियान पराग कितने अमीर हैं, जानिए नेट वर्थ-OxBig News Network

Must Read

23 वर्षीय रियान पराग ने रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मैच में 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 95 रन बनाए, लेकिन उनकी ये शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले को केकेआर ने 1 रन से जीत लिया. हालांकि राजस्थान आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर थी, लेकिन इस सम्मान की लड़ाई में भी टीम हार गई. पराग अपनी धुआंधार पारी से सुर्ख़ियों में हैं, जानिए इस खिलाड़ी की क्रिकेट से कमाई कितनी होती है. उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.

रियान पराग ने रविवार को केकेआर के खिलाफ 95 रनों की पारी में 8 छक्के और 6 चौके जड़े. उन्होंने 6 छक्के तो लगातार 6 गेंदों में लगाए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने मोईन अली द्वारा डाले गए 13वें की दूसरी गेंद पर छक्का मारा. इसके बाद उन्होंने तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार छक्के मारकर गेंदबाज पर दबाव बना दिया. एक गेंद वाइड डालने के बाद अली की आखिरी गेंद पर भी छक्का आया. इस तरह पराग ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारे. 

वरुण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए अगले ओवर की दूसरी गेंद पर रियान पराग ने छक्का मारकर अपनी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के मारे. उन्होंने इस सीजन खेले 12 मैचों में 377 रन बनाए हैं, यही उनका सीजन में आया एकमात्र शतक है.

रियान पराग की आईपीएल सैलरी कितनी है?

रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 2019 सीजन के लिए 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. वह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हे राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया था. राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखा. अभी तक देखें तो IPL से पराग करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

रियान पराग को बीसीसीआई कितनी सैलरी देता है?

रियान पराग ने 1 वनडे, 9 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह अभी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हालांकि प्रत्येक मैच फीस से उनकी कमाई होती है.

इसके आलावा डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में खेलकर भी उनकी कमाई होती है. वह रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है मोटी कमाई

रियान पराग कई बड़े ब्रांड के साथ जुड़ चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार वह रेड बुल, प्यूमा, स्टार सीमेंट, रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, रूटर आदि ब्रांड के साथ जुड़ चुके हैं. आईपीएल और क्रिकेट के आलावा ये उनकी कमाई का स्त्रोत है.

रियान पराग कुल नेटवर्थ कितनी है?

कई रिपोर्ट्स में रियान पराग की नेटवर्थ 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच बताई गई है.

रियान पराग का डोमेस्टिक करियर

असम के लिए खेलने वाले रियान पराग ने कुल 33 फर्स्ट क्लास मैच और 50 लिस्ट ए मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 2042 और 1735 रन बनाए हैं. वह फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में 53-53 विकेट ले चुके हैं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -