Preity Zinta Team Punjab Kings: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा आज बुधवार, 21 मई को सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर पहुंची हैं. प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस का मंदिर परिसर का वीडियो भी सामने आया है. प्रीति जिंटा ने खाटूश्यामजी मंदिर में सिर पर दुपट्टा रखकर खाटू नरेश के दर्शन किए और हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
पंजाब किंग्स ने किया प्लेऑफ में क्वालीफाई
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पंजाब की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में श्रेयर अय्यर की कप्तानी में खेल रही है. पंजाब अब तक 12 मैच खेल चुकी है, जिनमें टीम को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अभी प्रीति जिंटा की टीम को लीग मैच के ही 2 मुकाबले खेलने बचे हैं. इससे पहले ही पंजाब किंग्स ने 17 अंक हासिल कर लिए हैं.
प्रीति जिंटा का टीम को सपोर्ट
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के हर मुकाबले में स्टेडियम में पहुंचती हैं और टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 11 साल बाद पंजाब की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. प्रीति जिंटा के साथ पूरी टीम के लिए ये एक बड़ा पल है. प्रीति जिंटा को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम आईपीएल 2025 की ट्रॉफी उठाए. बता दें कि प्रीति जिंटा की टीम पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
क्या श्रेयस अय्यर दिलाएंगे जीत?
पंजाब किंग्स को 11 साल बाद श्रेयर अय्यर ने प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. वहीं पिछले सीजन में श्रेयर, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे, तब केकेआर ने आईपीएल का 17वां सीजन टीम को जिताया था. टीम के बेहतर प्रदर्शन और श्रेयस अय्यर की कप्तानी पंजाब किंग्स का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर सकती है.
IPL 2025 में अचानक नियम में बड़ा बदलाव, नाखुश KKR, बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News