Punjab Kings Retention List: आईपीएल 2025 के लिए कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. एक तरफ जहां लोग चेन्नई-बेंगलुरु और मुंबई जैसी टीमों के बारे में जानने के सबसे ज्यादा उत्सुक हैं, दूसरी ओर पंजाब की संभावित रिटेंशन लिस्ट ने सबके होश उड़ा दिए हैं. दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार पंजाब किंग्स केवल 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है.
क्रिकबज अनुसार पंजाब किंग्स शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में केवल 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. यहां तक कि टीम अर्शदीप सिंह को भी रिलीज कर सकती है. बताते चलें कि रिकी पोंटिंग अब दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर पंजाब किंग्स में आ गए हैं और सूत्रों की मानें तो वो स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं. पंजाब टीम को पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल मेन नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. रिटेंशन लिस्ट की बात करें तो आईपीएल 2024 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सैम कर्रन की भी छुट्टी की जा सकती है. जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे टॉप खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है.
शशांक सिंह ने पिछले सीजन 14 मैचों में 44.25 के औसत से 354 रन बनाए थे. उनका 164 से अधिक का स्ट्राइक रेट और लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत ने उन्हें एक ही सीजन ने बहुत बड़ा स्टार बना दिया है. दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी आईपीएल 2024 में खूब चमके थे. उन्होंने सीजन में 14 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 334 रन थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं.
चूंकि शशांक और प्रभसिमरन अनकैप्ड प्लेयर होंगे, इसलिए उनकी सैलरी चार-चार करोड़ रुपये होगी. रिपोर्ट्स अनुसार पंजाब रिटेन करने के लिए केवल 8 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है और ऑक्शन में 112 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी.
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma: टीम इंडिया में फूट? रोहित-गंभीर की हो गई लड़ाई? सीरीज हार के बाद बने 3 गुट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News