IPL के जन्मदिन पर RCB शर्मसार, फिर घर पर मिली हार; पंजाब ने जीत के साथ बेंगलुरु में लहराया परचम-OxBig News Network

Must Read

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने बारिश से बाधित 14 ओवर के मैच में आरसीबी को 5 विकेट से शिकस्त दी. एक बार फिर आरसीबी घर पर हार गई है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 95 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए पहले गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिर बल्लेबाजी में नेहाल वढेरा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

14 ओवर में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में 22 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरे. प्रभसिमरन सिंह 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. फिर प्रियांश आर्य 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 10 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए. फिर जोश इंग्लिस 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

8 ओवर में 53 रनों पर 4 विकेट गिरे तो ऐसा लगा कि आरसीबी मैच पलट देगी, लेकिन नेहाल वढेरा ने काउंटर अटैक किया और मैच पंजाब की तरफ पलट दिया. नेहाल वढेरा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले.

इससे पहले बारिश से बाधित 14 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. फिल साल्ट पहले ही ओवर में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. फिर अर्शदीप ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया. वह सिर्फ एक रन ही बना सके. 

दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद सभी को रजत पाटीदार से उम्मीदें थीं. उन्होंने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. पहले लियाम लिविंगस्टोन 23 रन बनाकर आउट हुए. फिर जितेश शर्मा सिर्प दो रन बनाकर चलते बने. आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. 

पाटीदार 18 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मनोज भांडगे आए, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हो गए. टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट्स खेले और आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. 

टिम डेविड 26 गेंद में 50 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट झटके. 

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -