पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा प्लेऑफ मैचों से पहले राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने पहुंची. प्रीति ने मंदिर कमेटी के मंत्री श्री मानवेंद्र सिंह चौहान जी के सानिध्य में बाबा श्याम की पूजा अर्चना व दर्शन किए. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन (IPL 2025) पंजाब किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है, सभी को उम्मीद है कि टीम इस बार अपना पहला खिताब जीत सकती है.
प्लेऑफ मुकाबलों से पहले पंजाब किंग्स को लीग स्टेज के 2 महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं. बेशक प्लेऑफ की सभी चारों टीमें कंफर्म हो गई हैं, लेकिन अब इनके बीच टॉप 2 में बने रहने की लड़ाई है. क्योंकि जो टीम टॉप 2 में रहती है, उसे फाइनल में जाने के 2 मौके मिलते हैं जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम को फाइनल में जाने के लिए लगातार 2 मैच जीतने होते हैं.
राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद खाटू श्याम मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा
पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ जयपुर में खेला था, जहां श्रेयस अय्यर एंड टीम ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद प्रीति जिंटा जयपुर से 114 किलोमटर दूर सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गई. उन्होंने अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना की, क्योंकि पहले सीजन से खेल रही पंजाब अभी तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार है. आपको बता दें कि 2014 के बाद पहली बार है जब पंजाब प्लेऑफ में पहुंची है.
पंजाब किंग्स अभी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार पंजाब को मिली है, एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. पंजाब का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 24 मई को है, ये मुकाबला भी जयपुर में ही खेला जाएगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News