मैच के शुरुआती 10 ओवर में हेड और आखिरी 10 ओवरों में किशन का दबदबा इतना था कि अभिषेक शर्मा (11 गेंदों पर 24 रन) और फिट हुए नीतीश रेड्डी (15 गेंदों पर 30 रन) के प्रयास फीके लगे।
हेनरिच क्लासेन (14 गेंदों पर 34 रन) ने आखिरी ओवरों में रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार शॉट खेले।
पिछले कुछ सालों में मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक किशन के लिए 2024 का साल मुश्किल रहा। इस लीग के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण उन्होंने अपना केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ और मुंबई की फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।
पटना के इस छोटे कद के खिलाड़ी ने नये जोश के साथ वापसी की है और नयी फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। वह इस सपाट पिच पर और सात मैच खेल सकते हैं । वह इस तरह के प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।
पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था उनकी मामूली गलती पर भी बल्लेबाज आसानी से चौका या छक्का लगा रहे थे।
रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर्चर के खिलाफ शुरुआती ओवर से ही हेड ने दबदबा कायम कर 23 रन बटोरे। हेड ने उनके खिलाफ पुल शॉट पर छक्का जड़ा तो किशन ने उन्हें एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाने के बाद उनकी गति का इस्तेमाल करते हुए स्कूप शॉट की मदद से विकेटकीपर के ऊपर से गेंद को छह रन के लिए भेजा।
आर्चर की अधिक गति उनकी कमजोर कड़ी साबित हो रही थी तो वहीं फजलहक फारूकी (तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 49 रन) और संदीप शर्मा चार ओवर मे 51 रन पर एक विकेट) की कम गति उनके लिए परेशानी का सबब बनी।
अबूझ स्पिनर महेश तीक्षणा (चार ओवर में 52 रन पर दो विकेट) को दो सफलता तो मिली लेकिन वह सही लंबाई के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकें। रॉयल्स के लिए सिर्फ तुषार देशपांडे (चार ओवर में 44 रन पर तीन विकेट) ही पारी के अंत में सम्मानजनक आंकड़े के साथ लौटे।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News