PBKS vs LSG Playing 11 Prediction: IPL 2025 अपने आखिरी चरण में है, धीरे-धीरे प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक बनती जा रही है. इस लिहाज से पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) की भिड़ंत काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो 13 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पांचवें और लखनऊ 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है. आज का मैच जीतने पर दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा, यहां आप जान सकते हैं कि वहां पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, साथ ही प्लेइंग इलेवन के बारे में भी जानिए.
PBKS vs LSG पिच रिपोर्ट
यह IPL 2025 में पहला मैच होगा जो धर्मशाला में खेला जाएगा. आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुरूप होती है, गेंद में अच्छा बाउंस और स्पीड होती है, जिसका बल्लेबाजों को भी भरपूर फायदा मिल सकता है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज घातक सिद्ध हो सकते हैं, क्योंकि शुरुआत में स्विंग और गेंद में मूवमेंट देखी जा सकती है. इसके अलावा स्पिनरों के लिए यह पिच बुरा सपना साबित हो सकती है.
PBKS vs LSG कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक धर्मशाला में अगले 4-5 दिन बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. आज शाम के समय हल्की बारिश का अनुमान है और पूरे समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही 26 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. संभव हैं कि मैच में कई बार बारिश खलल डाल सकती है.
PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार LSG और 2 बार पंजाब ने बाजी मारी है. मौजूदा सीजन में जब उनकी भिड़ंत हुई तब पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से धो डाला था. यह पहली बार होगा जब दोनों टीम धर्मशाला के मैदान पर किसी IPL मैच में भिड़ रही होंगी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिश, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मयंक यादव, डेविड मिलर
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में किस बल्लेबाज ने लगाया है सबसे लंबा छक्का? टॉप-5 की लिस्ट कर देगी हैरान
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News