Mohammad Amir IPL 2026: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आमिर ने कहा है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने कहा कि वे 2026 तक आईपीएल में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. आमिर पाकिस्तान को छोड़कर किसी और देश की नागरिकता लेने की कोशिश में है.
आमिर पाकिस्तान के घातक गेंदबाज है. वे टीम के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब आईपीएल में खेलना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया है. आईपीएल में फिक्सिंग मामले के बाद यह कदम उठाया गया था. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक खबर के मुताबिक आमिर ने कहा, ”अगले साल तक मेरा आईपीएल में खेलने का मौका आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मैं आईपीएल में खेलूंगा.”
प्रतिबंध के बाद भी आईपीएल में कैसे खेल सकते हैं आमिर –
दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस यूके की नागरिक हैं. मोहम्मद आमिर ने भी यूके की नागरिकता के लिए आवेदन किया है. अगर उन्हें नागरिकता मिल जाती है तो वे पाकिस्तान छोड़ देंगे. ऐसी स्थिति में वे नियमों के मुताबिक आईपीएल में खेल सकते हैं. आमिर ने कहा, ”पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल से बैन हैं. लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में कमेंट्री करते हैं.”
आमिर का अब तक ऐसा रहा है करियर –
मोहम्मद आमिर का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वे पाकिस्तान के लिए 62 टी20 मैचों में 71 विकेट ले चुके हैं. वहीं 61 वनडे मैचों में 81 विकेट झटक चुके हैं. आमिर ने 36 टेस्ट मैच भी खेले हैं. वे इस फॉर्मेट में 118 विकेट ले चुके हैं. आमिर ने टेस्ट में 751 रन भी बनाए हैं. आमिर पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News