IPL इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल, मलिंगा की वो आखिरी गेंद, जिसने MI को दिलाया था चौथा खिताब-OxBig News Network

Must Read

Mumbai Indians 4th IPL Title IPL 2019: 12 मई 2019 को आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल मैच खेला गया था, इसमें अंतिम गेंद तक लड़ाई जारी रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे, लेकिन लसिथ मलिंगा ने शानदार यॉर्कर गेंद डालकर बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर को एलबीडबल्यू आउट कर दिया और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई ने अपना चौथा खिताब जीता. लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण ओवर डाला था, जिससे हारी हुई बाजी में मुंबई ने वापसी की. इस मैच में शेन वॉटसन 80 रनों की शानदार पारी खेली थी.

150 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली लेकिन उनके आलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया. फाफ डुप्लेसिस (26), सुरेश रैना (8), अम्बाती रायडू (1) और एमएस धोनी (2) जैसे दिग्गज सस्ते में आउट हो गए थे. डुप्लेसिस इस पारी में चोटिल हो गए थे, उनके घुटने से खून भी निकल रहा था लेकिन वह रुके नहीं और लगातार खेलते रहे. वह अंतिम ओवर में आउट हुए जब सीएसके जीत के बहुत करीब थी.

लसिथ मलिंगा का आखिरी ओवर

मलिंगा से पहले जसप्रीत बुमराह ने 19वां ओवर डाला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए थे और ड्वेन ब्रावो का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. इससे पहले सीएसके को 12 गेंदों में 18 रन चाहिए थे, फिर अंतिम ओवर में एमआई को 9 रन डिफेंड करने थे और रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा के हाथों में गेंद थमा दी.

पहली, दूसरी गेंद पर सिंगल आने के बाद तीसरी गेंद पर वॉटसन ने 2 रन दौड़कर लिए. चौथी गेंद पर भी शेन वॉटसन 2 रन लेना चाहते थे लेकिन अच्छे थ्रो और अच्छी विकेट कीपिंग के कारण वॉटसन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए, 59 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े थे. 

पांचवी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 2 रन लिए और अब अंतिम गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे, एक रन पर स्कोर बराबर हो जाता. लसिथ मलिंगा ने अंतिम गेंद सीधा यॉर्कर डाली, जो ठाकुर के पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने तुरंत उंगली उठाकर करार दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई ने चौथा खिताब जीत लिया था.

किरॉन पोलार्ड ने बनाए थे MI के लिए सबसे अधिक रन

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक (29) और दीपक चाहर ने रोहित शर्मा (15) को पॉवरप्ले में ही आउट कर दिया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 15 और ईशान किशन 23 रन बनाकर आउट हो गए. किरॉन पोलार्ड ने मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 25 गेंदों में 41 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (10) समेत दीपक चाहर ने कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. शार्दुल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए थे.

MI ने किन सालों में IPL खिताब जीते हैं?

2013, 2015, 2017, 2019 और 2020.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -