MI Owner Nita Ambani Celebration Viral: मुंबई इंडियंस की मालकिन ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों को अपने सेलिब्रेशन से वार्निंग दे दी है कि अब वो छठी ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या एंड टीम ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया. अब सीजन की सभी चार टीमें कन्फर्म हो गई हैं, जो प्लेऑफ में खेलेगी.
वानखेड़े की धीमी पिच पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे. रोहित शर्मा (5), विल जैक्स (21) और रयान रिकेल्टन (25) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, तीन विकेट 58 पर गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और और तिलक वर्मा के बीच 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. तिलक 27 बनाकर आउट हुए, इसके बाद हार्दिक पांड्या 3 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. लेकिन दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चल रहा था.
सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई. सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए. मुंबई ने जैसे ही दिल्ली को 59 रनों से हराया तो कैमरा एमआई की मालकिन नीता अंबानी की तरफ गया.
नीता अंबानी का सेलिब्रेशन वायरल
नीता अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ बैठी नीता 6 उंगलियों को उठाए दिख रही हैं, यानी एक तरह से सभी टीमों को वार्निंग दे रही हैं कि अब एमआई की निगाहें छठे खिताब पर है.
Nita Ambani signalling, we are coming for the 6th Trophy!
No need for other teams to play in the Tournament anymore… pic.twitter.com/UtgGPB1p7d
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 21, 2025
Nita Ambani signalling,MI are coming for the 6th Trophy!😜#MIvsDC #MumbaiIndians pic.twitter.com/QDn3Bl8bQ5
— Sarcasm (@sarcastic_us) May 21, 2025
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. अब अगर वह छठा खिताब जीत जाएगी तो सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली अकेली टीम बन जाएगी.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News