Nita Ambani Reaction On MI Playoff: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार, 21 मई को लीग मैच का एक अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मुंबई इंडियंस की आईपीएल के इस 18वें सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन टीम ने इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
नीता अंबानी का रिएक्शन हो रहा वायरल
मुंबई इंडियंस के मैचों अक्सर टीम की मालकिन नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी नजर आते हैं. बीते दिन दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी नीता अंबानी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं. मुंबई की जीत के बाद नीता अंबानी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीता अंबानी ने मुंबई के जीतने के बाद अपने हाथ से 6 नंबर का सिंबल दिया. इससे सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीता अंबानी, मुंबई की छठवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तैयारी में हैं.
क्या मुंबई इंडियंस जीतेगी IPL 2025?
इंडियन प्रीमियर लीग का ये 18वां सीजन चल रहा है और मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीत चुकी है. मुंबई के बराबर की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. अगर आईपीएल 2025 भी मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो इसके साथ MI की टीम सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी.
मुंबई के लिए ये सीजन काफी बेहतर जा रहा है. मुंबई अब तक 13 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुंबई के इस सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि नीता अंबानी की टीम इस बार भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने की बड़ी दावेदार है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीम हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा दिग्गज का बेटा, भारत से भिड़ेगी इंग्लैंड की ये टीम; हुआ बड़ा एलान
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News