लखनऊ ने कर दिया बड़ा खेल, KL Rahul नहीं इस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करके मचाई सनसनी-OxBig News Network

Must Read

Nicholas Pooran Retain LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकबज अनुसार वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मंगलवार को LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) से मिलने आरपीजीएस हाउस पहुंचे हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरन ने अगले कई सीजन खेलने के लिए डील साइन कर ली है. संभव ही पूरन अब IPL 2025 के लिए डील पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रिपोर्ट अनुसार निकोलस पूरन को पहले रिटेंशन के तौर पर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. BCCI द्वारा जारी हुई रिटेंशन पॉलिसी अनुसार पहले नंबर पर रिटेन होने वाले प्लेयर को 18 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी, लेकिन टीम अपने हिसाब से खिलाड़ी को इससे भी ज्यादा रकम देकर रिटेन कर सकती है. याद दिला दें कि पूरन को पिछली बार ऑक्शन में LSG ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था, यानी स बार उन्हें 2 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा होगा.

क्रिकबज अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अधिकारी ने बताया, “निकोलस पूरन LSG के लिए प्रतिबद्ध हैं और जीत की मानसिकता लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. उनका सोचने का तरीका अलग है और किसी भी बल्लेबाजी क्रम और किसी भी परिस्थिति में बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.” पूरन को रिटेन किए जाने की खबर ऐसे समय में आई है जब केएल राहुल को LSG से रिलीज किए जाने की अफवाहें चरम पर हैं.

IPL 2024 में मचाई थी तबाही

निकोलस पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 14 मैचों में 62.38 के शानदार औसत से 499 रन बनाए थे. सीजन में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाने के अलावा 36 सिक्स लगाकर भी महफिल लूटी थी. वहीं लखनऊ के लिए उन्होंने अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पांच फिफ्टी समेत 857 रन हैं. इस टीम के लिए उनका औसत करीब 43 का है.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख, दोनों टीमों में लगेगी ज्यादा छक्के लगाने की रेस

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -