Nicholas Pooran Orange Cap Sai Sudarshan IPL 2025: IPL 2025 का लगभग आधा टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. 19 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें चंद मिनटों के भीतर ऑरेंज कैप का लीडर बदला हुआ नजर आया. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए थे, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन फिर से टॉप पर विराजमान हो गए हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में पूरन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रन बनाए, जिससे आईपीएल 2025 में उनके कुल रनों की संख्या 365 रन हो गई थी. वहीं निकोलस पूरन ने 7 पारियों में 357 रन बना लिए थे. राजस्थान के खिलाफ मैच में जैसे ही पूरन ने 9 रन बनाए, उन्होंने सुदर्शन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप वापस छीन ली थी. चूंकि उन्होंने RR के खिलाफ 11 रन बनाए, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रनों की संख्या 368 रन हो गई है.
अपडेट जारी है…
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News