न्यूजीलैंड के बोवेस की लिस्ट-ए में सबसे तेज डबल सेंचुरी: 103 बॉलों में पूरी की दोहरा शतक; ट्रैविस हेड और एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ा

Must Read

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैड बोवेस फोर्ड कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चैड बोवेस लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं। चैड बोवेस ने न्यूजीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड कप में कैंटरबरी किंग्स की ओर से खेलते हुए ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ मैच में 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 110 गेंदों का सामना कर 205 रन बनाए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और भारतीय बैटर एन जगदीसन के नाम था। दोनों ने 114 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई है।

फोर्ड कप टूर्नामेंट में दूसरी बार दोहरा शतक लगा फोर्ड कप टूर्नामेंट में दूसरी बार दोहरा शतक लगा है। चैड बोवेस से पहले 2012-13 में सेंट्रल स्टैग्स के लिए जेमी हाउ ने 222 रन बनाए थे।

बोवेस ने केवल 53 गेंदों में अपना शतक बनाया बोवेस ने केवल 53 गेंदों में अपना शतक बनाया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में पांच सबसे तेज शतकों में है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2021/22 में सेंट्रल स्टैग्स के लिए 49 गेंदों पर शतक ठोका था। साउथ अफ्रीका में जन्मे बोवेस ने 2015 में न्यूजीलैंड जाने से पहले प्रोटियाज अंडर-19 टीम के साथ अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे।

खबरें और भी हैं…

#नयजलड #क #बवस #क #लसटए #म #सबस #तज #डबल #सचर #बल #म #पर #क #दहर #शतक #टरवस #हड #और #एन #जगदशन #क #रकरड #तड़

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -