- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ajinkya Rahane | Mumbai Vs Rest Of India Irani Cup 2024 Score Update; Shreyas Iyer | Mukesh Kumar | Yash Dayal
लखनऊ12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजिंक्य रहाणे 97 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने पवेलियन भेजा।
ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और तनुषा कोटियान क्रीज पर हैं।
शम्स मुलानी (5 रन) को मुकेश कुमार ने बोल्ड कर दिया। जबकि, भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 97 रन पर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। मुंबई ने दिन की शुरुआत 237/4 के स्कोर से की।

यश दयाल ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा। रहाणे 97 रन बनाकर आउट हुए।
पहले दिन 68 ओवर ही डाले जा सके मंगलवार, एक अक्टूबर को खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था। मुकाबले के पहले दिन 68 ओवर का मैच हुआ। मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 237 पर बनाए हैं। अंजिक्य रहाणे 197 बॉल पर 86 रन और सरफराज 88 बॉल पर 54 रन पर नाबाद रहे थे।
पहले दिन के फोटो…

इरानी ट्रॉफी का टॉस रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाले रेस्ट ऑफ इंडिया टीम ने जीता है।

फिफ्टी जड़ने के बाद सरफराज ने बल्ला उठाकर चीयर किया।

श्रेयर अय्यर अर्धशतक लगाने के बाद बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।

मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली।

मुकेश कुमार ने मुंबई के शुरुआती तीनों विकेट चटकाए।
दलीप ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल दलीप ट्रॉफी के टॉप 5 स्कोरर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बल्लेबाज हैं। इनसे पार पाना रणजी चैंपियन मुंबई की टीम के लिए आसान नहीं है। शेष भारत टीम ईरानी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। पिछले 10 सीजन में टीम 6 बार चैंपियन बन चुकी है। मुंबई ने आखिरी बार ईरानी ट्रॉफी 1997-98 में जीती थी। टीम 26 साल से ईरानी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

#ईरन #कप #शतक #चक #अजकय #रहण #रन #पर #आउट #यश #दयल #न #पवलयन #भज #पहल #पर #म #मबई #क #सकर #पर
English News