WPL 2025 2nd Match MI W vs DC W: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई और दिल्ली की टीमें शनिवार को वडोदरा में आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस वीमेंस का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम एक बार डब्ल्यूपीएल का खिताब भी जीत चुकी है. दूसरी ओर दिल्ली कई धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आ सकती है. दिल्ली का ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा है.
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली पिछले दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर चुकी है. दिल्ली दो बार फाइनलिस्ट रह चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में दोनों बार टॉप पर रही. लिहाजा मुंबई के लिए इस सीजन में उसका पहला मैच आसान नहीं होने वाला है. दिल्ली की कप्तान लैनिंग के साथ-साथ शैफाली वर्मा भी विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. वे हरमनप्रीत की गेंदबाजों पर भारी पड़ सकती हैं.
लैनिंग और शैफाली के बीच अभी तक 18 मैचों में 868 रनों की साझेदारी हुई है. इन दोनों के नाम साझेदारी का रिकॉर्ड भी दर्ज है. लैनिंग और शैफाली वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी साझेदारी निभा चुकी हैं. इन दोनों ने एक मैच में 162 रनों की पार्टरनशिप की थी. शैफाली पिछले साल टीम इंडिया से बाहर हो गई थीं. लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. अब मुंबई के खिलाफ कमाल दिखा सकती हैं.
मुंबई के पास हरमनप्रीत समेत कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. टीम खिताब भी जीत चुकी है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई यास्टिका भाटिया और हीली मैथ्यूज को ओपनिंग का मौका दे सकती है. नट साइवर ब्रंट की जगह लगभग तय है. सजना सजीवन और अमनजोत कौर को भी मौका मिल सकता है.
दिल्ली-मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस : शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजान कप्प, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
मुंबई इंडियंस वीमेंस : यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, एस सजना, अमनजोत कौर, अक्षिता माहेश्वरी, एसबी कीर्तन, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News