IPL 2025 Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम का इस सीजन में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन से ठीक पहले मुंबई की कप्तानी पर बड़ा संकेत मिला है. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईपीएल ने अब एक फोटो शेयर करके कप्तानी का सस्पेंस लगभग खत्म कर दिया है.
दरअसल आईपीएल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें सभी टीमों के कप्तानों की तस्वीर है. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या का चेहरा नजर आया. पांड्या ने पिछले सीजन में भी टीम की कप्तानी की थी. एक्स पर शेयर की गई इस फोटो से आईपीएल ने मुंबई की कप्तानी का बड़ा संकेत दे दिया है. इस सीजन में भी मुंबई की कप्तानी पांड्या कर सकते हैं.
मुंबई का पिछले सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन –
मुंबई इंडियंस का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. मुंबई ने कुल 14 मैच खेले थे. इस दौरान 4 मैच जीते थे और 10 मैचों में हार का सामना किया था. मुंबई को 8 पॉइंट्स मिले थे. अगर 2023 की बात करें तो मुंबई ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.
It’s the talk of the town! 🤩
We are only 5⃣ days away from the start of #TATAIPL 2025 🥳
Which contest excites you the most? 🤔 pic.twitter.com/rii79EpQwt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 17, 2025
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News