MS Dhoni New Look: एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है. सभी टीमों की तरह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी 31 अक्टूबर की शाम तक BCCI को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. मगर CSK का खेमा इसलिए भी चिंता में है क्योंकि धोनी ने अब तक IPL 2025 में खेलने पर कुछ स्पष्ट रुख सामने नहीं रखा है. खैर उससे पहले धोनी का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो सफेद बनियान पहने दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एमएस धोनी ने सफेद वेस्ट (बनियान) पहनी है और सफेद रंग की ही पैंट पहनी हुई है. वो एक वैनिटी वैन से बाहर आ रहे हैं. उनका बाइसेप साइज और कंधों की बनावट स्पष्ट बयां कर रही है कि ‘थाला’ की बॉडी कितनी बढ़िया शेप में है. साथ ही उनका काले चश्मों वाला लुक भी कहर ढा रहा है.
MS DHONI in New Look 🔥 pic.twitter.com/bnyC3NpbUU
— Rajaram Yadav (@cric_comrade) October 24, 2024
IPL 2025 में धोनी के खेलने पर अपडेट
एमएस धोनी को लेकर पहले अटकलें थीं कि वो CSK के अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद 28 अक्टूबर को IPL 2025 को लेकर फैसला सुना सकते हैं. मगर एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि BCCI द्वारा जारी की गई डेडलाइन यानी 31 अक्टूबर से ठीक एक दिन पहले धोनी अपने IPL में भविष्य पर अपडेट देने वाले हैं. दूसरी ओर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने हालिया बयान में बताया था कि, “हम चाहते हैं कि धोनी CSK के लिए खेलें, लेकिन धोनी ने इस विषय पर हमारे सामने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. मैं आपको 31 अक्टूबर से पहले सबकुछ बता दूंगा.”
धोनी पहले ही CSK की कप्तानी छोड़कर टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप चुके हैं. वहीं उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किए जाने को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. यदि ऐसा हुआ तो CSK धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करेगी, लेकिन पिछले सीजन खेलने के लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये की राशि मिली थी.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट और धोनी में बहुत अंतर! भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा – कोहली आए और बदला…
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News