MS Dhoni Last Fifty in IPL: IPL 2023 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता, तो लगा जैसे एमएस धोनी अच्छी यादों के साथ अपने आईपीएल करियर को अलविदा कह देंगे. मगर उसके बाद भी दो साल बीत चुके हैं, लेकिन धोनी का क्रिकेट प्रेम अब भी जारी है. अभी तक अपने आईपीएल करियर में 5,377 रन बना चुके धोनी फिलहाल खराब दौर से जूझ रहे हैं. दरअसल धोनी साल 2022 से ही आईपीएल में कोई फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं और IPL 2025 में भी उनका अर्धशतकीय पारी का इंतजार बदस्तूर जारी है.
756 दिनों से नहीं लगाई फिफ्टी
एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी पचासा मार्च 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगाया था. उस मैच में धोनी नाबाद 50 रन बनाकर लौटे थे. उसके बाद 756 दिन बीत चुके हैं, लेकिन धोनी 50 रन के आंकड़े को छू नहीं पाए हैं. KKR के खिलाफ उस मैच के बाद धोनी 43 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन है. यह 37 रनों की पारी उन्होंने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेली थी.
IPL 2025 में भी बुरा हाल
एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में भी बहुत बुरा हाल है. अब तक मौजूदा सीजन की 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 134 रन बनाए हैं. IPL 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है. पिछले सीजन धोनी जहां 220 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, इस बार उनका स्ट्राइक रेट गिरकर करीब 150 पर आ गया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप रहे. वो 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना पाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. यह भी बताते चलें कि प्लेऑफ की दृष्टि से CSK के लिए अगले मैचों में जीतना अनिवार्य हो गया है.
यह भी पढ़ें:
IN PICS: चेन्नई के सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष म्हात्रे, हैरान करने वाली है सबसे कम उम्र के टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News