IPL 2025 Most Expensive Player Every Team: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन ने खिलाड़ियों ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिनपर 639.15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी. वहीं जब ऑक्शन से पूर्व 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो उनपर कुल 558.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो आईपीएल 2025 में कुल 228 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिनपर 1,197.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए. सीजन शुरू होने में अभी कई महीने बाकी हैं, उससे पहले आइए जान लेते हैं कि हर एक टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?
1. लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत (27 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बनी. इसी टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में किसी प्लेयर पर लगाई गई सबसे बड़ी बोली रही.
2. पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़)
पंजाब किंग्स ने भी इस बार नीलामी में सबके होश उड़ा दिए हैं. पंजाब ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी और उसने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर भी बने हैं.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़)
KKR ने सबसे महंगा रिटेंशन 13 करोड़ रुपये में किया था, इस रकम में रिंकू सिंह को रिटेन किया गया था. मगर जब ऑक्शन की बारी आई तो वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्हें कोलकाता टीम ने 23.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा है.
4. सनराइजर्स हैदराबाद – हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में सबसे ज्यादा रकम ईशान किशन पर खर्च की. SRH ने किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मगर इससे पहले हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की रकम देकर रिटेन किया था.
5. RCB – विराट कोहली (21 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी ऑक्शन में किसी एक खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए. नीलामी में आरसीबी ने जोश हेजलवुड पर 12.50 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई. लेकिन इस टीम के सबसे महंगे प्लेयर विराट कोहली होंगे, जिन्हें 21 करोड़ की रकम में रिटेन किया गया था.
6. गुजरात टाइटंस – राशिद खान (18 करोड़)
मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने अपनी सबसे बड़ी बोली जोस बटलर पर लगाई, जिन्हें टीम ने 15.75 करोड़ में खरीदा. मगर गुजरात सबसे ज्यादा सैलरी राशिद खान को देगा, जिन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
7. चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़/रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
ऑक्शन में CSK ने सबसे ज्यादा पैसे नूर अहमद पर खर्च किए, जिन्हें उसने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. मगर IPL 2025 में सीएसके के सबसे महंगे प्लेयर रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ होंगे, जिन्हें टीम ने 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
8. दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ऑक्शन में लगाई गई बोलियों की खूब तारीफ हुई है. दिल्ली के लिए ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर केएल राहुल रहे, जिनपर 14 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. लेकिन DC ने इससे पूर्व अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
9. मुंबई इंडियंस – जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
मुंबई इंडियंस ने भी मेगा ऑक्शन में चतुराई भरे फैसले लिए. मुंबई ने 12.50 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली लगाते हुए ट्रेंट बोल्ट को खरीदा. मगर जसप्रीत बुमराह वो खिलाड़ी होंगे जिन्हें MI सबसे ज्यादा सैलरी यानी 18 करोड़ रुपये अदा कर रही होगी.
10. राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन/यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)
जोफ्रा आर्चर वो खिलाड़ी रहे, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये की सबसे बोली लगाकर खरीदा था. लेकिन राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें:
ICC test Rankings: नंबर-1 के करीब पहुंचे यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बन सकते हैं दुनिया के बेस्ट टेस्ट बैट्समैन
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News