मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्विनी-रिकल्टन के दम पर दर्ज की पहली जीत-OxBig News Network

Must Read

MI vs KKR Full Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में KKR की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में मुंबई ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लगातार दो हार झेलने के बाद मुंबई को मौजूदा सीजन में पहली जीत नसीब हुई है. इस भिड़ंत में रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार MI की जीत के हीरो रहे.

IPL 2025 में मुंबई की पहली जीत

मुंबई ने IPL 2025 में लगातार 2 हार झेलने के बाद पहली जीत प्राप्त की है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने MI के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा था. रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने मुंबई को तेज शुरुआत जरूर दिलाई, लेकिन रोहित शर्मा की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. रोहित केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए. विल जैक्स इस मैच में वापसी कर रहे थे, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जैक्स महज 16 रन बनाकर आउट हो गए.

वानखेड़े में MI की बल्ले-बल्ले

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में एक टीम के तौर पर प्रदर्शन किया. पहले अश्विनी कुमार गेंदबाजी में चमके, जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे. उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दीपक चाहर ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे. नतीजन KKR की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम मात्र 116 रनों पर सिमट गई. सूर्यकुमार यादव ने भी कैमियो पारी खेल मुंबई की जीत में बड़ा रोल निभाया. उन्होंने अपने क्लासिक अंदाज में मात्र 9 गेंद में 27 रन ठोक डाले. इस छोटी सी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बीच ऐतिहासिक सीरीज का अंत! भारत को बहुत बड़ा झटका; जानें क्या है माजरा

आउट कैसे नहीं हुए रोहित! मैदान में हर कोई रह गया हक्का-बक्का; हर्षित राणा की गेंद पर गच्चा खा गए हिटमैन

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -