Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2025 40th Match: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा. यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, वहीं लखनऊ के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा है.
आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें पांच मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं दिल्ली की बात करें तो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में उसे जीत मिली है, वहीं दो मैचों में हार मिली है.
हेड टू हेड की बात करें तो दिल्ली और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर रही है. दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 6 बार भिड़ी हैं. इस दौरान तीन मैच दिल्ली ने जीते और इतने ही मैच में लखनऊ को जीत मिली है.
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
लखनऊ में इस सीजन दो तरह की पिचें देखने को मिली हैं. एक पिच काफी स्लो है, तो दूसरी पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि लखनऊ और दिल्ली का मैच किस पिच पर खेला जाएगा. अगर लाल मिट्टी की पिच पर मैच हुआ तो हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. ओस का प्रभाव नहीं रहेगा, फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर- आयुष बदोनी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर- डोनोवन फरेरा
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News