Sanjiv Goenka Reaction Nichoals Pooran Wicket: लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन कल तक ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. अब महज तीन पारियों ने उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में पीछे धकेल दिया है. वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए. IPL 2025 में पूरन के कुल रन 377 हो गए हैं, लेकिन साई सुदर्शन (Sai Sudarshan Orange Cap) से अब भी 40 रन पीछे हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में पूरन का विकेट गिरने पर LSG के मालिक संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) का रिएक्शन सुर्खियां बटोर रहा है.
निकोलस पूरन ने 12वें ओवर में अपना विकेट गंवाया. सामने मिचेल स्टार्क घातक गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई. जैसे ही गिल्लियां बिखरीं, वैसे ही संजीव गोयनका के चेहरे की दशा बिगड़ी हुई नजर आई. बता दें कि यह लगातार तीसरा मैच है, जब निकोलस पूरन कोई बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. पूरन ने पिछली 3 पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए हैं.
Sanjeev Goenka Reaction to Nicholas Pooran Wicket.
Bhai ko pata nahi, hasna hai ya rona hai 😂😂#LSGvsDC pic.twitter.com/C9Wfpuz3Ce
— Riccionso (@riccionso) April 22, 2025
संजीव गोयनका को अभी तक कई बार मैचों के बाद ऋषभ पंत से भी बात करते देखा जा चुका है. पंत, जिनकी कप्तानी में अभी तक लखनऊ का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. ऋषभ पंत के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऋषभ पंत ने अभी तक IPL 2025 में खेली 7 पारियों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं.
निकोलस पूरन पर नजर डालें तो IPL 2025 की अपनी पहली 6 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक समेत 349 रन बना लिए थे और इस समय तक उनका औसत 69.80 का था. अब 9 पारियों में उनके कुल रन 377 तक ही पहुंच पाए हैं, जिससे उनका औसत नीचे गिरकर 47 पर आ गया है.
यह भी पढ़ें:
RCB-CSK से राजस्थान-गुजरात तक, जानें IPL 2025 की सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News