ऋषभ पंत को फिर पड़ने वाली है संजीव गोयनका से डांट! MI के खिलाफ भी फ्लॉप; LSG के 27 करोड़ गए बेकार-OxBig News Network

0
5
ऋषभ पंत को फिर पड़ने वाली है संजीव गोयनका से डांट! MI के खिलाफ भी फ्लॉप; LSG के 27 करोड़ गए बेकार-OxBig News Network

Rishabh Pant Runs in IPL 2025: ऋषभ पंत का IPL 2025 में फ्लॉप शो जारी है. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा है. पंत की फॉर्म इतनी खराब हालत में है कि वो IPL 2025 की चार पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने 6 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए. पंत को हार्दिक पांड्या ने कॉर्बिन बॉस्क के हाथों कैच करवाया. बता दें कि पंत अभी तक खेले चार में से 3 मैचों में रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए हैं.

4 पारियों में 19 रन, LSG के 27 करोड़ बेकार

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. अभी तक IPL 2025 में चार मैच खेलने के बाद भी वो अपनी कीमत के बराबर रन नहीं बना पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंत खाता तक नहीं खोल पाए थे, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स और अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनके बल्ले से सिर्फ 2 ही रन निकले हैं.

पहले भी आईपीएल ऑक्शन में बिके महंगे खिलाड़ी फ्लॉप होते रहे हैं. पिछले साल मिचेल स्टार्क के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो KKR के लिए बहुत महंगे साबित हुए थे. मगर स्टार्क ने नॉकआउट मुकाबलों में जबरदस्त वापसी करते हुए कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब LSG के फैंस सिर्फ उम्मीद ही कर सकते हैं कि कप्तान पंत जल्द फॉर्म में वापसी कर अपनी टीम का बेड़ा पार लगाएं.

फिर पड़ेगी संजीव गोयनका से डांट!

हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने ही घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. उसके बाद एक फोटो वायरल हुई, जिसमें लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को पंत के सामने उंगली उठाते हुए देखा गया था. अब मुंबई के खिलाफ बेकार प्रदर्शन के बाद पंत को एक बार फिर गोयनका से डांट पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:

लखनऊ के खिलाफ मैच क्यों नहीं खेल रहे रोहित शर्मा? कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया बड़ी वजह का खुलासा

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here