Ekana stadium pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 13 आज (1 अप्रैल) लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगे. चलिए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच किस क्षेत्र में मददगार होगी? गेंदबाजों या बल्लेबाजों में किसे यहां फायदा होगा? जानिए टॉस जीतने वाले कप्तान को क्या फैसला लेना चाहिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले 2 मुकाबलों में से 1 जीता और 1 हारा है. टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स का ये दूसरा मैच है, उसने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया था. टीम 5वें नंबर पर है.
लखनऊ बनाम पंजाब हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कुल 4 ही मैच खेले गए हैं. पंजाब के खिलाफ लखनऊ का रिकॉर्ड अच्छा है. उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 1 बार पंजाब ने लखनऊ को हराया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 257 और सबसे छोटा स्कोर 159 का है. लखनऊ सुपर जायंट्स का पंजाब के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 201 का है और सबसे छोटा स्कोर 133 का है.
इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिटटी की है. ये मैदान काफी बड़ा है. यहां इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों की मुकाबले गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी. पिच ऐसी नहीं है कि 200 का स्कोर बड़े आराम से बनाया जा सके. यहां स्पिनर्स को टर्न मिलेगा जो मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगा. इसलिए पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने का प्लान लेकर और मिडिल आर्डर में संभलकर खेलना होगा.
इकाना स्टेडियम में टॉस जीतने पर क्या लेना चाहिए फैसला?
इकाना स्टेडियम में अभी तक खेले गए 14 आईपीएल मैचों में से 7 बार पहले बल्लेबाजी और 6 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, इस लिहाज से टॉस महत्वपूर्ण है. टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में बारिश की संभावना ना की बराबर है. बादल आ सकते हैं लेकिन मुकाबले को लेकर कोई चिंता की बात नहीं होगी. तापमान शाम को 28 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. नमी 21 प्रतिशत और 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News