रोहित मुंबई की प्लेइंग XI से बाहर, MI ने चुनी है पहले बॉलिंग, LSG ने भी अहम बदलाव से चौंकाया-OxBig News Network

0
6
रोहित मुंबई की प्लेइंग XI से बाहर, MI ने चुनी है पहले बॉलिंग, LSG ने भी अहम बदलाव से चौंकाया-OxBig News Network

LSG vs MI Toss Winner: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. रोहित शर्मा को MI की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में भी एक अहम बदलाव हुआ है. मुंबई और लखनऊ, दोनों टीमों ने अभी तक IPL 2025 में खेले तीन मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. मुंबई और लखनऊ अभी पॉइंट्स टेबल में क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर मौजूद हैं. हार्दिक पांड्या ने साथ ही जसप्रीत बुमराह पर भी अपडेट दिया, जो चोट के कारण IPL 2025 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. पांड्या ने कहा कि बुमराह को जल्द ही वापस आ जाना चाहिए.

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे

टॉस के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान ने बताया कि रोहित शर्मा इस मैच में MI की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि रोहित को घुटने में गेंद लग गई थी, जिससे उन्हें चोट आई है. उनकी जगह लखनऊ के खिलाफ मैच में विल जैक्स, रायन रिकल्टन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

लखनऊ टीम में आकाशदीप की वापसी

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए भी अच्छी खबर है. अभी तक LSG तेज गेंदबाजी में मात खा रही थी, लेकिन आकाशदीप अब IPL 2025 में अपना पहला मैच खेलने वाले हैं. अब लखनऊ के पास शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और आकाशदीप के रूप में 3 अनुभवी तेज गेंदबाज हो गए हैं.

LSG की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

MI की प्लेइंग इलेवन: विल जैक्स, रायन रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर

यह भी पढ़ें:

पंत-अय्यर को 8, CSK के कप्तान गायकवाड़ को सिर्फ 7, क्रिस गेल ने भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग; लिस्ट देख सब हैरान

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here