IPL 2025 Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिलता रहता हैं, खासकर जब बात इंडियन प्रीमियर लीग की हो तो हर मैच में कुछ न कुछ वायरल होता है. आईपीएल 2025 में 29 अप्रैल की रात खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में भी ऐसा ही हुआ. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या हुआ था
दरअसल इस मैच के 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद लगातार तीन गेंदों में केकेआर के तीन विकेट निकाले, लेकिन इसके बावजूद उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हुई. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए बताते हैं
Raghuvanshi – 44(32)
Rinku Singh – 36(25)
Sunil Narine – 27(16)
Gurbaz – 26(12)
Anjikya Rahane – 26(14)
Russell – 17(9)Mitchell Starc – 3/43
Axar Patel – 2/27KKR POSTER TOTAL 204/9 VS DELHI CAPITALS AT ARUN JAITLEY STADIUM..!!
— MANU. (@IMManu_18) April 29, 2025
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर 195 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर मिचेल स्टार्क फेंकने आए. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर रोवमैन पॉवेल और फिर अनुकुल रॉय को आउट किया. अगली गेंद पर वह हैट्रिक लेने के लिए तैयार थे लेकिन उन्होंने हर्षित राणा को ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी, बल्लेबाज गेंद टच नहीं कर पाए, इस बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े आंद्रे रसेल रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए.
पहले स्टार्क को लगा कि गेंद बल्ले पर लगी है लेकिन अंपायर ने अपील को नकार दिया. ऐसे में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट गिरने के बावजूद मिचेल स्टार्क के खाते में हैट्रिक नहीं आई.
KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. खासकर दोनों गेंदबाजों ने अपने आखिरी ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 204/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाजों ने तेज रन गति से छोटे-छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए. अंगकृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू सिंह ने 36 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं. दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए.
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही.अभिषेक पोरेल को अनुक्रम रोय ने मिड-ऑफ पर कैच करवा कर पवेलियन भेजा. करुण नायर भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और वैभव अरोड़ा की सीधी यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. हालांकि फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल के बीच 76 रन की साझेदारी ने दिल्ली को मैच में बनाए रखा. डु प्लेसिस ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 62 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने बाएं हाथ के घायल होने के बावजूद 43 रन की शानदार पारी खेली.
एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकती है, लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद बाज़ी पलट दी. नरेन ने अपने आखिरी ओवर में पहले अक्षर पटेल को कवर पर कैच कराया और फिर त्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया. अपने अंतिम ओवर में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी डीप मिडविकेट पर कैच करवा कर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नरेन ने 3 विकेट लेकर 29 रन दिए और कप्तानी में भी योगदान देते हुए केएल राहुल को रन आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया.
इसके बाद चक्रवर्ती ने 18वें ओवर में दो और अहम विकेट चटकाए. उन्होंने आशुतोष शर्मा को रिवर्स शॉट पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराया और मिचेल स्टार्क को विकेटकीपर के हाथों झिलवा दिया. चक्रवर्ती ने कुल 2 विकेट लिए और 39 रन दिए. अन्य गेंदबाजों में अनुक्रम रोय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट हासिल किया.
हालांकि दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज़ विप्रज निगम ने आखिरी ओवरों में संघर्ष जारी रखा. उन्होंने चक्रवर्ती को छक्का लगाया, फिर हर्षित राणा को चौका और छक्का लगाया और रसेल को भी दो चौके मारे, लेकिन अंततः रसेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया और उनके 38 रनों की पारी पर विराम लगा दिया। इसके साथ ही केकेआर ने मैच अपने नाम कर लिया.
दिल्ली की टीम 190/9 रन ही बना सकी और यह इस मैदान पर उनकी तीसरी हार रही. केकेआर के लिए यह जीत प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रही.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News