IPL 2025 Mega Auction: लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले विस्फोटक पारी खेली है. उनकी पारी आईपीएल टीमों के लिए किसी अलर्ट से कम नहीं है. लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कार्डिफ में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में खूब रन बरसाए हैं. लिविंगस्टोन ने 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 87 रन बनाए हैं. लिविंगस्टोन को इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वे फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 194 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. लिविंगस्टोन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 47 गेंदों में 87 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए. लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 185.11 रहा. उनके साथ-साथ जैकब बेथेल ने भी रन बरसाए. उन्होंने 24 गेंदों में 44 रन बनाए. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया.
ऑक्शन में लिविंगस्टोन की हो सकती है मोटी कमाई –
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह दिसंबर के महीने में आयोजित हो सकता है. इससे पहले कई टीमें खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. वहीं कुछ ही खिलाड़ी रिटेन हो पाएंगे. लिविंगस्टोन फिलहाल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उन्हें पंजाब ने 2022 में 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसके बाद 2023 में रिटेन किया. वहीं 2024 में भी रिटेन किया. लेकिन अब रिलीज करना पड़ सकता है. अगर लिविंगस्टोन ऑक्शन में आए तो उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.
लिविंगस्टोन का ऐसा रहा है आईपीएल करियर –
लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं रहा है. लेकिन वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 2019 में डेब्यू किया था. वे अभी तक 39 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 939 रन बनाए हैं. लिविंगस्टोन 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. लिविंगस्टोन ने आईपीएल की 22 पारियों में बॉलिंग की है. इस दौरान 11 विकेट लिए हैं.