IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 में अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं. 8 मई को टूर्नामेंट भारत पाकिस्तान तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था. इस कारण 25 मई को तय फाइनल की तारीख को भी एक हफ्ते आगे (3 जून) बढ़ाना पड़ा. अधिकतर खिलाड़ी अपने देश लौट चुके थे, जिसमें से कई प्लेयर्स वापस भारत आ चुके हैं. कई प्लेयर्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए तो कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण भारत नहीं आ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि 8 मई के बाद किन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में एंट्री मिली है.
पंजाब किंग्स ने अपने चोटिल खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा, जो 13 अप्रैल को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हुए थे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान गुरुवार, 15 मई 2025 को किया. उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चुना गया है. जैमीसन को 2 करोड़ में आईपीएल की पंजाब टीम में शामिल किया गया.
राजस्थान रॉयल्स ने इन 2 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स ने भी 8 मई को अपने 2 चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया. नितीश राणा काफ इंजरी और संदीप शर्मा उंगली में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. नितीश की जगह टीम ने साउथ अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को 30 लाख रुपये में शामिल किया है. संदीप की जगह भी साउथ अफ्रीका के प्लेयर को चुना गया है. नंद्रे बर्गर को टीम ने 3.5 करोड़ में अपने दल में शामिल किया है.
DC, GT और LSG ने भी किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क आईपीएल स्थगित होने के बाद घर लौट गए थे, वह धर्मशाला में थे जब पाकिस्तान द्वारा जम्मू में ड्रोन हमले किए जाने के बाद मैच को एहतियातन रोक दिया था. व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने भारत नहीं लौटने का फैसला किया, उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मई को मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को 6 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है.
गुजरात टाइटंस ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. नेशनल ड्यूटी के कारण बटलर अब बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे, उनकी जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को 75 लाख रुपये में गुजरात ने चुना है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव शुरुआत से ही चोटिल थे, लेकिन टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान तब किया जब आईपीएल स्थगित होने के बाद इसके नए शेड्यूल का ऐलान हुआ. 15 मई को मयंक के रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज विल ओरौर्के को 3 करोड़ रुपये में लखनऊ टीम में शामिल किया.
RCB के लिए अच्छी खबर
3 मई को सीएसके के खिलाफ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह लीग स्टेज के मैचों से बाहर हो सकते हैं. आरसीबी का अगला मैच 8 मई को लखनऊ के साथ था, जिसमें पाटीदार के खेलने पर संशय था. हालांकि इस मैच से पहले ही टूर्नामेंट स्थगित हो गया और नए शेड्यूल के अनुसार आरसीबी का अगला मैच 17 मई को केकेआर के खिलाफ है. रजत अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें समय भी मिल गया है. पूरी संभावना है कि बेंगलुरु में कोलकाता के सामने वही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News