6 April IPL Match Venue Shift: पिछले कई दिनों से ‘6 अप्रैल’ की तारीख चर्चा का विषय बनी रही है. कयास लगाए जा रहे थे कि रामनवमी के कारण 6 अप्रैल को कोलकाता में होने वाले KKR vs LSG मैच का वेन्यू बदल कर कोलकाता से गुवाहाटी किया जा सकता है. अब कोलकाता पुलिस ने साफ कर दिया है कि कोलकाता और लखनऊ के मैच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
नहीं बदलेगा वेन्यू?
सोशल मीडिया के माध्यम से कोलकाता पुलिस ने बताया कि वह सभी लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के प्रेसिडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने पहले कहा था कि रामनवमी के पर्व के कारण मैच को गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया जाएगा. मगर अब पुलिस का बयान कुछ और ही संकेत दे रहा है.
कोलकाता पुलिस की स्टेटमेंट में बताया गया, “6 अप्रैल को होने वाले एक IPL मैच का स्थान बदले जाने की गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. कोलकाता पुलिस आश्वस्त है कि सभी नागरिकों कि सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. जो भी पुलिस बल तैनात किया गया है, उसकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा ही है.” वहीं इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को अब तक वेन्यू में बदलाव की मांग पर BCCI से कोई जवाब नहीं मिला है.
Certain misleading posts are being circulated regarding the proposed rescheduling of the IPL match on 6th April. Kolkata Police remains firmly committed to ensuring the safety and security of all citizens. All deployment decisions are made keeping public safety as the top…
— Kolkata Police (@KolkataPolice) March 21, 2025
पहले मैच पर भी मंडराया है खतरा
IPL 2025 के पहले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. पिछले दिनों कोलकाता में भारी बारिश हुई है और आज यानी 22 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही शाम के समय तेज हवाएं और तूफान आने की संभावना जताई गई है. बता दें कि सीजन का पहला मैच गत चैंपियन KKR और RCB के बीच खेला जाना है.
यह भी पढ़ें:
इरफान पठान को IPL 2025 से बाहर निकाला, पिछले 2 साल से यह काम करने की मिली सजा? रिपोर्ट्स में दावा
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News