बारिश से रद्द हुआ RCB-KKR मैच तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी KKR? जानें ताजा समीकरण-OxBig News Network

Must Read

RCB Playoff Qualification Scenario IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो रहा है, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा. बेंगलुरु-कोलकाता मैच में बारिश आने की काफी अधिक संभावना (RCB vs KKR Rain Chances) है, इसलिए संभव है कि मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द घोषित किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो जाता है तो प्लेऑफ का समीकरण कैसा होगा?

RCB और KKR के प्लेऑफ का समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और उसे लीग स्टेज में तीन मैच और खेलने हैं. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 5 जीत के बाद 11 अंक हैं. अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे RCB और KKR के अंक क्रमशः 17 और 12 हो जाएंगे.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. अगर उसे बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली या मैच रद्द हो गया, तो केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर मैच रद्द होने की स्थिति में RCB प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर लेगी. वहीं RCB को कोलकाता के खिलाफ जीत मिलती है तो उसकी टॉप-4 में जगह पूरी तरह पक्की हो जाएगी.

RCB vs KKR: वेदर रिपोर्ट

17 मई को बेंगलुरु में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. वैसे तो चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम वर्ल्ड क्लास है, लेकिन बारिश के चलते दोनों टीमों का मैच रद्द घोषित किया जा सकता है. यह मुकाबला शाम के समय खेला जाएगा और इस समय बेंगलुरु में बारिश के साथ आसमान में बिजली कड़क सकती है.

यह भी पढ़ें:

India Squad: इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, सामने आया हैरान करने वाला अपडेट

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -