Ajinkya Rahane on KKR Loss: कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के अपने पहले मैच में RCB के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग इतनी दमदार रही कि कोलकाता का गेंदबाजी लाइन-अप उसके आगे टिक ही नहीं पाया. RCB के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ने अर्धशतक लगाए. विराट ने नाबाद 59 रन की पारी खेली, वहीं साल्ट ने तूफानी अंदाज में 56 रन बनाए. कोलकाता के लिए केवल तीन गेंदबाज एक-एक विकेट ले पाए. अब KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की हार के कारण गिनवाए हैं.
कहां पलटा मैच का रुख
अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की हार का कारण बताते हुए कहा, “हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 2-3 विकेटों ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया. बाद में आए बल्लेबाजों ने अथक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जब मैं और वेंकटेश अय्यर बैटिंग कर रहे थे, तब हम 200-210 तक के स्कोर के बारे में सोच रहे थे. मगर एकसाथ गिरे विकेटों ने मैच का रुख पलट दिया.” अजिंक्य रहाणे ने बाद के ओवरों में ड्यू के आने का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने पावरप्ले के भीतर RCB द्वारा की गई बैटिंग की जमकर तारीफ की.
कोलकाता की टीम एक समय 10वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी थी. 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार जा चुका था, ऐसे में 200 का स्कोर पूरी तरह संभव प्रतीत हो रहा था. देखते ही देखते KKR की टीम अगले 43 रनों के भीतर अगले 5 विकेट गंवा चुकी थी. अंत में टीम केवा 174 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. आखिरी 10 ओवरों में टीम सिर्फ 67 रन ही बना पाई. कहा जा सकता है कि KKR 20-30 रन अधिक बना सकती थी. वहीं KKR की हार का एक बड़ा कारण यह भी रहा कि एक बार दबाव में आने के बाद सभी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगड़ी हुई नजर आने लगी थी.
यह भी पढ़ें:
RCB ने जीत के साथ किया IPL 2025 का आगाज, KKR को 7 विकेट से रौंदा; साल्ट-विराट का दिखा खूंखार रूप
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News