KKR vs SRH मैच में कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण रोल-OxBig News Network

0
3
KKR vs SRH मैच में कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण रोल-OxBig News Network

KKR vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 15वां आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछली बार फाइनल (2024) में भिड़ी थी, जिसमें केकेआर ने एसआरएच को हराकर खिताब जीता था. आज उसी हार का बदला लेने पैट कमिंस एंड टीम मैदान में उतरेगी. ईडन गार्डन्स पर होने वाला ये मुकाबला केकेआर के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सीजन का पहला मैच उसने इसी स्टेडियम में हारा था. जानिए आज होने वाले मैच की पिच कैसी होने वाली है? यहां बल्लेबाजों या गेंदबाजों में किसे अधिक मदद मिलेगी और यहां टॉस जीतने वाले कप्तान को क्या फैसला करना चाहिए?

दोनों टीमें अभी अंक तालिका में अच्छी स्थिति में नहीं है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला मैच ईडन गार्डन्स पर हारा. उसके बाद राजस्थान रॉयल्स को हराया लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों बुरी तरह हार गई. अभी टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर है. हैदराबाद ने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन उसके बाद दोनों मैच हार गई. टीम तालिका में 8वें स्थान पर है.

ईडन गार्डन्स का आईपीएल रिकॉर्ड 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल के अभी 94 मैच खेले जा चुके हैं. इनमे से 38 बार पहले बल्लेबाजी और 56 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. 50 बार वो टीम जीती है, जिसके कप्तान ने टॉस जीता था और 44 बार कप्तान हारने वाली टीम जीती है. 

आईपीएल में कोलकाता के इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रजत पाटीदार का है, जिन्होंने 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ 112 रन बनाए थे. यहां सबसे बेस्ट बोलिंग स्पेल सुनील नरेन का है, जिन्होंने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे बड़ा टीम टोटल 262 रन का है, जो पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2024 में बनाया था. सबसे छोटा स्कोर 49 का है, जो आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ बनाया था.

ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी?

ईडन गार्डन्स में अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा, हालांकि ये पिच गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को अधिक मदद देगी. स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन यहां आउटफील्ड तेज रहता है तो ऐसे में बल्लेबाज ग्राउंडेड शॉट्स खेलकर तेजी से रन बटौर सकते हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां कोशिश करनी होगी 220 या 230 का स्कोर बनाया जाए. अगर 200 से कम स्कोर बना तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से रन चेज कर सकती है.

पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी? ईडन गार्डन्स क्या फैसला सही?

ईडन गार्डन्स पर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. ओस यहां बड़ा रोल निभाती है, ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजों को अधिक चुनौती रहेगी. टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here