ऐसी हो सकती है कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन-OxBig News Network

Must Read

KKR vs RCB IPL 2025: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है. यह मैच भारतीय समयानुसार 22 मार्च की शाम 7:30 बजे शुरू होगा. KKR को पिछले सीजन श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, दूसरी ओर बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार के कंधों पर है. इससे पहले पहले मुकाबले का रोमांच शुरू हो, उससे पहले आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं.

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए मशहूर है. यहां शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान होता है और पारी के शुरुआती ओवरों में बैटिंग टीम हावी रह सकती है. मगर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, वैसे-वैसे स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है. बताते चलें कि यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं. इसी मैदान पर साल 2024 में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करके KKR को हराया था.

मैच प्रिडिक्शन

IPL इतिहास में ईडन गार्डन्स पर कुल 93 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केवल 38 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है. यहां चेज करने वाली टीम को 55 बार जीत मिली है. पिछले 6 मैचों में भी यहां चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. ईडन गार्डन्स पर KKR को होम एडवांटेज मिल रहा होगा, लेकिन टॉस भी इस भिड़ंत में बड़ा रोल अदा कर सकता है.

RCB की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

KKR की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें:

कल KKR और RCB के बीच मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन और जानें किसका पलड़ा है भारी

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -