IPL 2025 Andre Russell KKR: आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. रसेल आईपीएल 2025 में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. केकेआर का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मुकाबला शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. रसेल इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें महज 16 रनों की जरूरत है.
दरअसल आंद्रे रसेल आईपीएल के 127 मैचों में 2484 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 11 अर्धशतक लगाए हैं. रसेल 16 रन और बनाते ही 2500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे. वे ऐसा करने वाले आईपीएल के 40वें खिलाड़ी बन जाएंगे. रसेल ऐसा करते ही कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ देंगे. इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है.
आईपीएल में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन –
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 252 मैचों में अभी तक 8004 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं. धवन 2 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं. इसी तरह डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 6565 रन बनाए हैं.
रसेल का अब तक ऐसा रहा है आईपीएल रिकॉर्ड –
आंद्रे रसेल ने पिछले सीजन में 15 मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 222 रन बनाए थे. वहीं 2023 के 14 मैचों में 227 रन बनाए थे. आंद्रे रसेल बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 84 मैचों में 72 विकेट झटके हैं. रसेल का एक मैच में 15 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे एक बार फिर से केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News