KKR vs CSK Live Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. मैच से पहले कयास लग रहे थे कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल का आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाला मैच रद्द हो सकता है या नहीं. वहीं इस मामले में जानकारी सामने आई है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी ये मुकाबला जारी है.
पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर कौन सी टीम?
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. सीएसके अब तक 11 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल हुई है और 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके इस आईपीएल सीजन में केवल 4 अंक ही हासिल कर पाई है. इस सीजन खराब प्रदर्शन के चलते सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. केकेआर अब तक 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को 5 मुकाबलों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. वहीं कोलकाता का एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है. अब तक खेले गए 11 मैच में टीम 11 अंक हासिल हुए हैं. आज का मुकाबला जीतना केकेआर के लिए बहुत जरूरी है. अगर टीम ये मैच हार जाती है, तो टीम के लिए टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मुकाबलों में 11 बार केकेआर को जीत हासिल हुई है तो वहीं सीएसके ने 19 बार जीत का स्वाद चखा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर- वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा/उरविल पटेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News