KKR Innings Highlights: आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है. अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने 103 रनों की शानदार साझेदारी कर केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लेकर आरसीबी को अच्छी वापसी कराई और केकेआर को 174 रनों पर रोक दिया. जैसी शुरुआती हुई थी उससे केकेआर ने कम से कम 30-40 रन कम बनाए हैं.
आखिरी ओवर में बने सिर्फ 67 रन
पहले 10 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 107 रन बनाए थे लेकिन अंतिम 10 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई. अंतिम 10 ओवरों में केकेआर सिर्फ 67 रन बना पाई, इसमें श्रेय जाता है आरसीबी के स्पिनर्स और खासतौर पर क्रुणाल पांड्या को. क्रुणाल ने कप्तान रहाणे समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जब रहाणे आउट हुए थे तब केकेआर का स्कोर 10.3 ओवरों में 109 रन था. उम्मीद थी कि फिनिशर अच्छा करेंगे और स्कोर 200 पार जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. अंगक्रिश रघुवंशी ने 22 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
𝗪𝗿𝗼𝗻𝗴’𝘂𝗻 done 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁 ⚡
Suyash Sharma gets the big one 😍#RCB bowlers continue to chip away at the wickets
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/rPqOIGCnYY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के बीच शतकीय साझेदारी
क्विंटन डिकॉक का पहला विकेट 4 रन पर गिर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सुनील नारायण के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की. रहाणे ने आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक लगाया, इसके लिए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदें खेलीं. रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया. सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. उन्हें रसिक सलाम ने आउट किया.
Leading from the front and doing it in some style! 🫡💗#AjinkyaRahane brings up his third-fastest fifty in the #TATAIPL, owning this Battle of Royalty with pure class! 💪🏻
Watch LIVE action: #IPLonJioStar 👉 #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network &… pic.twitter.com/RH8cGcmDmR
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
क्रुणाल ने चटकाए 3 विकेट, हेजलवुड के नाम 2 विकेट
क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को अपना शिकार बनाया. जोश हेजलवुड ने क्विंटन डिकॉक के रूप में पारी का पहला विकेट चटकाया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. यश दयाल और रसिक सलाम को 1-1 विकेट मिला. सुयश शर्मा के नाम भी 1 विकेट रहा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News