Tim Paine on Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे, लेकिन अचानक गायब हो गए. बाद में पता चला कि प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने की वजह से उनपर बैन लगाया गया है.
अब कगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में फेल होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन का रिएक्शन आया है. उन्होंने इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है. टिम पेन ने रबाडा के डोप टेस्ट में फेल रहने के मामले में पारदर्शिता के अभाव की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिए.
बता दें कि कगिसो रबाडा ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिये दो मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था.
टिम पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, “यह अजीब है. मुझे यह पसंद नहीं है. इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है, क्योंकि यह निजी मामला नहीं है. अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है. इसका मतलब है कि आपने अनुबंध तोड़ा है. यह निजी मसला नहीं है.”
रबाडा का डोप टेस्ट दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SAटी20 के दौरान जनवरी में हुआ था. पेन ने कहा, “चाहे मनोरंजन के लिये या प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है, जिसे एक महीने तक छिपाया गया. उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया. इसके बाद प्रतिबंध पूरा होते ही उसे वापस ले लिया जाएगा.”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News