JP Duminy South Africa: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जेपी डुमिनी का तलाक हो गया है. डुमिनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. डुमिनी और उनकी वाइफ सू का रिश्ता काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहा था. डुमिनी और सू शादी के करीब 14 साल बाद अब अलग हो गए हैं. डुमिनी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डुमिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस करो हैरान करने वाली खबर दी. डुमिनी ने बताया कि उनका तलाक हो गया है. उन्होंने लिखा, ”बहुत सोचने के बाद मैंने और सू ने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का सौभाग्य है कि शादी के बाद कई खूबसूरत यादों को बटोरा है. हमें दो खूबसूरत बेटियां भी मिली हैं. हम इस समय आप सभी से प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं.”
डुमिनी से पहले इन क्रिकेटर्स का हो चुका है तलाक –
क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी तलाक ले चुके हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का पिछले साल तलाक हुआ था. उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अब अलग रहती हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर भी आई थी. हालांकि इन दोनों ने अभी तक इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शिखर धवन का भी तलाक हो चुका है.
आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं डुमिनी –
जेपी डुमिनी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए 199 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5117 रन बनाए हैं. डुमिनी ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 69 विकेट भी ले चुके हैं. डुमिनी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 83 मैचों में 2029 रन बनाए हैं. इस दौरान 23 विकेट झटके हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News