संजू सैमसन को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. लेकिन सैमसन तो राजस्थान के रिटेन प्लेयर हैं, तो ये डील कैसे हो रही है? आइए जानते हैं.

आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी एक सीजन खत्म होने के बाद और अगले सीजन की शुरुआत से पहले टीम बदल सकता है. ये ट्रेड के जरिए होता है, जहां कोई टीम या तो ऑल कैश के रूप में दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करती है या फिर वो अपने कुछ प्लेयर उस टीम को दे देती है.

आईपीएल में प्लेयर्स को ट्रेड करने के लिए कई नियम और प्रक्रिया होती है. जिसमें से कुछ मुख्य ये हैं. जैसे- नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी ट्रेड नहीं किए जा सकते. इसके बाद जिस भी खिलाड़ी को ट्रेड किया जा रहा है या जिस फ्रैंचाइजी के लिए वो खेल रहा है, उसे कोई अलग से पेमेंट नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि एक खिलाड़ी को आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद और आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले सिर्फ एक बार ही ट्रेड किया जा सकता है.

इस नियम में ध्यान देने वाली बात है कि अगर 15 करोड़ रुपये के किसी खिलाड़ी को ट्रेड किया जा रहा है, तो खरीदने वाली टीम के पर्स में 15 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. जबकि बेचने वाली टीम के पर्स में उतने ही रुपये बढ़ जाएंगे.

इस प्रक्रिया में सबसे जरुरी चीज है कि अगर किसी खिलाड़ी को कई टीमें चाहती हैं, तो सेलिंग फ्रेंचाइज़ी अन्य टीमों से बातचीत कर सकती है, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ी की सहमति से ही होगा.
Published at : 14 Jul 2025 01:07 AM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News
https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/ipl-will-sanju-samson-leave-rajasthan-royals-and-joins-chennai-super-kings-know-how-this-deal-is-happening-csk-2978660